CRPF INSPECTOR DEATH : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मणिपुर में तैनात इंस्पेक्टर शिवराम मीणा का निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
CRPF INSPECTOR DEATH : केंदीय रिजर्व पुलिस पुल (CRPF) मणिपुर में तैनात इंस्पेक्टर शिवराम मीणा का निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़. गई है। अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव पाडली में शनिवार दोपहर सैन्य सम्मान के साथ संपन्न हुई। 13 वर्षीय बेटे अमन मीणा ने मुखाग्नि दी । जहां ” शिवराम मीणा अमर रहे” के जयकारे गूंज उठे।

इंस्पेक्टर शिवराम मीणा की तैनाती अतिसंवेदनशील राज्य मणिपुर में थी, और वह 32 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात थे। वह काफी दिन से बीमार चल रहे थे, और उनका ईलाज दिल्ली में चल रहा था। वह 07 मार्च को अपनी अंतिम सांस ली, और इस दुनिया का छोड़ चले।
इंस्पेक्टर मीणा ने अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए अनुकरणीय सेवा प्रदान की थी। शिवराम मीणा का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। CRPF के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, और अंत्येष्टि के दौरान जय हिंद के नारों से माहौल गूंज उठा। वे अपने पीछे पत्नी, बेटा-बेटी को छोड़कर गए है। पिता किसान है और उनके बड़े. भाई घनश्याम मीणा शिक्षक है।
CRPF INSPECTOR DEATH : गांव में छाई शोक की लहर
पाडली गांव मैं उस समय शोक की लहर दौड गई, जब CRPF में तैनात इंस्पेक्टर शिवराम मीणा के निधन की खबर गांव पहुंची। इससे पूरे गांव में मातम छा गया। उनकी पार्थिव देह गांव पहुंचते ही सैकड़ों लोग पहुंच गए। परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो रहा था। उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनकी शहादत को नमन किया। विधायक राजेंद्र मीणा, पूर्व मंत्री गोलमा देव मीणा और कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। इससे पहले उनकी पार्थिव शरीर महुवा थाने में भी लाई गई। जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्पचक्र चढ़ाए। इसके बाद पार्थिव देह जुलूस के साथ गांव पहुंची।
यह भी पढे – CRPF IED BLAST : चाइबासा, झारखण्ड में IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल!
Source – patrika news