Site icon Paramilitary News

BSF JAWAN CROSSING BORDER : BSF जवान ने गलती से किया सीमा पार, जाने क्या होगा अब आगे ?

BSF JAWAN CROSSING BORDER

BSF JAWAN CROSSING BORDER : BSF जवान ने लांघ दी सरहद: जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान पहुंचा, पाक रेंजर्स ने कस्टडी में लिया, कैसे हुआ ये सब, क्या होगा आगे ?

BSF JAWAN CROSSING BORDER : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चर्म पर है। भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं भारत-पाक सीमा से एक भारतीय जवान बॉर्डर पार कर पाकिस्तान सीमा में पहुंच गया। घटना फिरोजपुर स्थित भारत-पाक बॉर्डर की है।

BSF JAWAN CROSSING BORDER : फिरोजपुर में बुधवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन पार कर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान सरहद लांघ कर पाकिस्तान चला गया। जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया। जवान कंटीली तार के दूसरी तरफ नो मैन्स लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था। भारतीय फोर्स का जवान गलती से सीमा के उस पार चला गया था।

BSF JAWAN CROSSING BORDER : पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार गलती से पाकिस्तानी सीमा में पहुंचा बीएसएफ का जवान, जल्द रिहा हो जाएगा। पाकिस्तानी रेंजर्स को सकुशल, बीएसएफ जवान को वापस भेजना होगा। भले ही इसके लिए फ्लैग मीटिंग की संख्या बढ़ जाए। बीएसएफ के पूर्व एडीजी एसके सूद कहते हैं, रेंजर्स की इतनी हिम्मत नहीं है कि वे लंबे समय तक बीएसएफ जवान को अपने पास रख सकें। अब तो खुद पाकिस्तान की तरफ से जवान के फोटो जारी किए गए हैं। इसका सीधा मतलब है कि पड़ोसी मुल्क ने यह बात स्वीकार कर ली है कि बीएसएफ का जवान उनके पास है।

यह भी पढे – CRPF ALL OUT OPERATION : आसमान से बरस रही मौत, 3 नक्सली मिल गए मिट्टी में, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 3 दिन से एनकाउंटर, हिड़मा, देवा सहित कई बड़े नक्सली घिरे

BSF JAWAN CROSSING BORDER : पूर्व एडीजी एसके सूद ने बताया, इस तरह की घटना कोई असामान्य नहीं है। ऐसा कई बार पहले भी होता रहा है। दोनों पक्षों द्वारा फ्लैग मीटिंग के जरिए बातचीत कर मामला सुलझा लिया जाता है। ज्यादा दिक्कत तब आती है जब पाकिस्तान इस बाबत कोई बयान ही जारी नहीं करता। यानी, वह चुप रहता। दूसरी तरफ बीएसएफ के द्वारा यह कहा जाता कि हमारा जवान, सीमा के उस पार चला गया है। अब तो पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है कि बीएसएफ का जवान उनके पास है। बाकायदा, जवान के फोटो भी जारी कर दिए हैं। फोटो में हथियार के अलावा जवान के पास मौजूद दूसरा सामान भी दिख रहा है। ऐसे में पाकिस्तान मुकर नहीं सकता।

BSF JAWAN CROSSING BORDER : बतौर एसके सूद, फ्लैग मीटिंग के लिए पहले झंडा ही दिखाया जाता था। होट लाइन का सिस्टम भी रहा है। अब तो और भी ज्यादा संचार तकनीक आ गई है। कई बार कमांडर स्तर पर या उससे बड़े अधिकारी, अपने समकक्ष से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास करते हैं। ये तय है कि पाकिस्तान, लंबे समय तक इस मामले को नहीं खींचेगा। हो सकता है कि वह एक दो बार फ्लैग मीटिंग के लिए राजी न हो, लेकिन आखिर में उसे मानना ही पड़ेगा। अब ये बात सब को पता चल चुकी है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान को पकड़ा है।

BSF JAWAN CROSSING BORDER : फोटो में वह सही सलामत नजर आ रहा है। अब जवान को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाया जा सकता। संभव है कि रेंजर्स, जवान से पूछताछ करने का प्रयास करें। अगर सीओ लेवल पर बात नहीं बनती है तो उससे बड़े अधिकारी, बातचीत में शामिल हो जाते हैं। पहलगाम के हमले के बाद कई लोगों को यह चिंता हो रही है कि पाकिस्तान बीएसएफ जवान को रिहा करने में आनाकानी करेगा। ऐसी कोई गुंजाइश नजर नहीं आती। अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान द्वारा जवान की फोटो ही जारी नहीं की जाती।

यह घटना बुधवार को तब हुई, जब बीएसएफ जवान पीके सिंह 182वीं बटालियन, बॉर्डर के गेट संख्या 208/1 पर तैनात थे। वे फसल कटाई के दौरान भारतीय किसानों पर नजर रख रहे थे। बीएसएफ, किसानों की सुरक्षा भी करती है। लिहाजा तेज गर्मी के मौसम में जवान ने जब पेड़ की छांव में खड़े होने का प्रयास किया तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। उनकी सर्विस राइफल भी जब्त कर ली गई। बताया जाता है कि वह कुछ समय पहले ही इस क्षेत्र में तैनात हुआ था। ऐसे में संभव है कि जवान को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की तमाम बारीकियों की जानकारी न हो।

Exit mobile version