Site icon Paramilitary News

CAPF salary account (CAPSP) :: SBI ने खोला पिटारा

CAPSP SALARY ACCOUNT : CAPF जवानों के सैलरी अकाउंट के लिए SBI ने खोला पिटारा … लेकिन?

CRPF MOU SIGN

CAPSP SALARY ACCOUNT : नया सैलरी पैकेज अकाउंट :: क्या है फायदे?

CAPSP  पर संशोधित समझौता ज्ञापन पर CRPF के DG जी.पी. सिंह और SBI के शीर्ष अधिकारी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने 31 जनवरी 2025 को एक संशोधित समझौता ज्ञापन (Mou) पर हस्ताक्षर किए। MOU का उद्देश्य सेवारत और सेवानिवृत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कमियों के लिए वित्तिय सुरक्षा में सुधार करना हैं।

Table of Contents

Toggle

जवान अपने परिवार से दूर दुर्गम इलाके में डियूटी करने के लिये वचनबद्ध है, और इसी कड़ी मे SBI द्वारा लाया गया यह MOU जवान एवं जवानों के परिवार के लिये बहुत फायदेमंद है। इससे ना केवल सेवारत बल्कि सेवानिवृत्त जो की रिटायर चले गये है उसके भी फायदा मिलेगा। CRPF और SBI द्वारा किया गया यह MOU एक मिल का पत्थर साबित होगा |

Crpf sbi mou

आज हम अपने लेख में इसी पर विस्तृत से चर्चा करेंगे की CRPF के DG जी.पी सिंह और SBI के साथ किये गये इस MOU के क्या फायदे है,  ताकि हर जवान के अपने अकाउंट में मिलने वाले सुविधा के बारे में जानकारी हो, और जागरूक बने। हमारा स्लोगन भी है की “अब जवान होगा जागरूक”, आइये अपनी चर्चा को आगे बढाते हैं।

CAPSP SALARY ACCOUNT : MOU के तहत सेवारत कार्मिकों के लिये भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वाराकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) के तहत दी जाने वाली सुविधायें। 

MOU के तहत भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा दिनांक 04/02/2025 से सेवारत क़ेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को विशेष वेतन पैकेज की सुविधा प्रदान की गई है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा क़ेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कार्मिकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) के तहत वेतन खातों में निम्नलिखित लाभ प्रदान किया जा रहा है।

कार्मिकों के रैंक के आधार पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) का खाता तीन स्तरों पर अर्थात गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम में उपलब्ध है :-

इन सभी खाताधारक को अपने कैटेगरी के अनुसार मिलने वाली सुविधायें –

1. अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड डेबिट कार्ड– सूबेदार मेजर, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल रैंक के कार्मिकों के लिये।

2. अंतर्राष्ट्रीय प्लैटिनम डेबिट कार्ड – सहायक कमांडेंट, डिप्टी सहायक कमांडेंट,  सेकेन्ड इन कमाण्ड तथा उससे उपर के रैंक के अधिकारियों के लिये।

यह सुविधा अनुरोध पर निःशुल्क उपलब्ध है –

          मल्टी सिटी चैक – प्रति माह 25 चैक निशुल्क।

          मोड (MOD) की सुविधा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को निशुल्क Auto MOD की सुविधा हैं। अकाउंट में एक लिमिट से अधिक राशि होने पर अतिरिक्त राशि आपके वेतन खाते से ऑटोमेटीकली ई-मोड डिपोजिट में चली जाती है, जिसमे आपको अधिक ब्याज मिलता है।

बैंक लॉकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को तीन प्रकार अर्थात् गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम खातों में वार्षिक बैंक लॉकर किराये में क्रमशः 10%, 15% & 25 % की छूट।

ड्रॉफ्ट इश्यू चार्ज – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को ड्रॉफ्ट इश्यू चार्ज निशुल्क है।

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते , वाले सभी रैंक के कार्मिक को रुपया 1 करोड़ का  व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर रूपया 1 करोड़. तक का स्थायी पूर्णा विकलांगता कवर।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर रूपया 1 करोड़. तक का स्थायी आंशिक विकलांगता कवर।

ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस कवर (यह सुविधा दिनांक 24/02/2025 से लागू होगी।) –

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार् मिकों को MOU के बाद दिनांक 24/02/2025 से रुपया 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस कवर। इस कवर के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को किसी भी प्रकार की मृत्यु पर रुपया 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़े – CRPF OFFICER RECRUITMENT : देश सेवा के लिए CRPF में अफसर कैसे बने? क्या है भर्ती की प्रक्रिया, कैसे करे तैयारी।

उपरोक्त बीमा दावा लाभ के अलावा अतिरिक्त कवर (यदि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) दावा स्वीकार्य पाया जाता है)

दुर्घट्ना बीमा कवर (मृत्यु ) कवर :-
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को 1.50 करोड़ रूपये का हवाई दुर्घटना बिमा (मृत्यु) कवर |
(भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ हुये MOU में निहित शर्तों के अनुसार)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को आकर्षक दरों पर वयक्तिगत ऋण (एक्सप्रेस क्रेडिट) कार ऋण तथा आवास ऋण लेने पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट |
आवास ऋण लेने पर प्रॉपर्टी सर्च एंड वैल्यूएशन फीस इतय्दी देना होगा |
आवेदित ऋण पर निशुल्क प्रोसेसिंग चार्ज दिनांक 30/06/2027 तक मान्य होगा एवं उसके उपरांत रिन्यूअल की दशा में|

RTGS/NEFT Charge :- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को RGTS /NEFT चार्ज निशुल्क है|

पारिवारिक बचत खाते (SBI रिश्ते ) –
योग्यता – पति – पत्नी , बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, के लिए मान्य
इस योजना में अधिकतम 4 खाते खोले जा सकते है |

  1. सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाते के तहत दुर्घटना के उपरांत मिलने वाले वित्तीय लाभ हेतु पात्रता की प्रार्थमिकता –
    सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाते के तहत दुर्घटना के उपरांत मिलने वाले वित्तीय लाभ हेतु पात्रता की प्रार्थमिकता निम्न प्रकार से है :-
    1. यदि मृतक SBI वेतन खाता जॉइंट खाता है तो द्वितीय खाता धारक बिमा धन राशि लेने का प्रथम पात्र माना जायेगा|
    2. यदि मृतक कार्मिक का वेतन खाता जॉइंट खाता नहीं है तो वेतन खाते में खाता धारक द्वारा नामांकित वयक्ति (Nominee) बिमा राशि लेने का पात्र माना जायेगा |
    3. यदि क्रम संख्या 1 एवं 2 में निहित शर्ते पूर्ण नहीं हो रही है तो मृतक करे का क़ानूनी उत्तराधिकारी (क़ानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर) दावा की धनराशि का पात्र होगा |
    4. मृतक कार्मिक के उत्तराधिकारी के सम्बंद में मामला यदि न्यायलय में विचाराधीन/लंबित है तो न्यायालय के आदेश के अनुशार करवाई की जानी है |

वेबसाइट – अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित वेबसाइट पर जायें –
                   https://bank.sbi/web/salary-account/accident-insurance

SBI PAI (Death) claim facilitator :-

M/S Anand Rathi Insurance Broker Ltd. (ARIBL)

Correspondence Address :
Regent Chamber, 10th Floor, Jamnalal Bajaj Marg, Nariman Point, Mumbai – 400021, Maharashtra
Contact Details :-
Toll Free No. 1800-123-8733
Kunal Balkrishnan : 09892557521
Email Id – paihelpdesk@rathi.com

SBI CAPSP द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को विशेष वेतन पैकेज (Special Salary Package ) की सुविधा सम्बन्धी जानकारी देने हेतु नियुक्त किये गये अधिकारी

1. SPOC-1

Name – Mr. Vipul Gurav
Mobile No. 7400477578
Rank – Assistant Manager (SBI)
Mail ID – vipulgurav@rathi.com

2. SPOC-2

Name – Mr. Bhupendra Thanekar
Mobile No. – 9833784147
Rank – Assistant Vice President (SBI)
Mail ID – bhupendrathanekar@rathi.com

“PAI Assist Police ” मोबाइल एप्लीकेशन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा “PAI Assist Police” नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है जिसके माध्यम से दुर्घटना में शिकार हुये कार्मिकों के दुर्घटना बीमा से सम्बंधित लंबित मामलों की वस्तु-स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है |
सभी कार्मिक तथा उनके आश्रित अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से इस एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

इस एप के सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के उपरांत किसी भी कार्मिक के दुर्घटना बीमा से सम्बंधित मामलों की जानकारी प्राप्त करने हेतु ID और Password दोनों में कार्मिक का CAPSP वेतन बैंक खाता संख्या इंद्राज करना होगा | तदोपरान्त कार्मिक के दुर्घटना बीमा से सम्बंधित लंबित मामलों की वास्त-स्तिथि के बारे में आसानी से पता किया जा सकता है |

नोट :-
सभी करे जिनका वेतन खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, को उपरोक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) की सुविधा तभी प्रदान होगी जब वह अपना SBI वेतन खाता केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाता में बदली करेंगे |

अभी तक अगर आप हमारे लेख पर बने हुए है तो आपने बखूबी जाना की सेवारत कार्मिकों के लिये SBI द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाता में क्या क्या नया बदलाव हुआ है। अब हम आगे बात करेंगे पेंशनभोगी कार्मिकों के बारे में ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।

 

MOU के तहत पेंशन भोगी कार्मिकों के लिये भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वाराकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) के तहत दी जाने वाली सुविधायें। 

MOU के तहत भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा दिनांक 04/02/2025 से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CAPF) के पेंशनभोगी को विशेष वेतन पैकेज की सुविधा प्रदान की गई है।

पेंशनभोगी कार्मिकों के रैंक के आधार पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP), का खाता तीन स्तरों पर अर्थात गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम में उपलब्ध है :-

गोल्ड वेतन पैकेज खाता – सूबेदार मेजर, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल रैंक के कार्मिकों के लिये उपलब्ध है।

डायमंड वेतन पैकेज खाता – डिप्टी कमांडेंट तथा सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारियों के लिये।

प्लैटिनम वेतन पैकेज खाता – सेकेन्ड इन कमाण्ड तथा उससे उपर के रैंक के अधिकारियों के लिये।

इन सभी खाताधारक को अपने कैटेगरी के अनुसार मिलने वाली सुविधायें –

जीरो बैलेंस बचत खाता– भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) में जीरो बैलेंस बचत खाता यानि शून्य अधिशेष खाता की सुविधा प्रदान की जाती है। जीरो बैलेंस बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।

नि : शुल्क सुविधायें 1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को मिस्ड कॉल  बैंकिंग, मल्टी सिटी चैक, SMS अलर्ट की निःशुल्क सुविधा। पासबुक अपडेट और औटो स्वीप की सुविधा अनुरोध पर उपलब्ध है।

ATM CUM DEBIT CARD –    इसमें रैंक के अनुसार दो तरह के कार्ड मिलते हैं।

  1. अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड डेबिट कार्ड
  2. अंतर्राष्ट्रीय प्लैटिनम डेबिट कार्ड

SBI के ATM पर असीमित मुफ्त लेनदेन एवं अन्य बैंक़ के ATM पर प्रतिमाह 10 लेनदेन निशुल्क।

मल्टी सिटी चैक – प्रति माह 25 चैक निशुल्क।

बैंक लॉकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को तीन प्रकार अर्थात् गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम खातों में वार्षिक बैंक लॉकर किराये में क्रमशः 10%, 15% & 25 % की छूट।

RGTS/NEFT शुल्क – असीमित एवं निशुल्क।

पेंशनभोगियों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर- रुपया 50 लाख।

उपरोक्त बीमा दावा लाभ के अलावा अतिरिक्त कवर ( यदि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मृत्यु दावा स्वीकार्य पाया जाता है।)

Note – अतिरिक्त बीमा कवर केवल दुर्घटना मृत्यु के मामले में लागू होता है

उच्च शिक्षा स्नातक कवर एक बच्चे 18-25 वर्ष के लिए उच्च शिक्षा स्नातक कवर की सुविधा। ( जिनकी उम्र कार्मिक के मृत्यु के दिन BA,B.com, B sc., BBA BE, Etc कर रहे हो के लिये मान्य होगी )। (मात्र एक बच्चे हेतू अधिकतम 05 लाख रुपये तक)

बालिका विवाह कवर (18 से 25 वर्ष ) – मृतक कार्मिक की बालिका को जिनकी उम्र कार्मिक की मृत्यु के दिन 18 से 25 वर्ष के मध्य हो के लिये मान्य होगी। इस सुविधा हेतु केवल बालिका की उम्र 18 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है। यह सुविधा भविष्य में बालिका के विवाह हेतु दी जाती हैं। बालिका के विवाह से संबंधित किसी दस्तावेज की आवश्यकता नही है और कार्मिक की उपरोक्त स्थिती में मृत्यु उपरान्त इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता हैं।  (मात्र 01 बालिका के लिये अधिकतम 05 लाख रुपये तक)

परिवारिक परिवहन – दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिये परिवार के दो सदस्य़ों द्वारा की गई यात्रा की लागत हेतु प्रतिपूर्ति (Reimbursements की सुविधा। (अधिकतम रुपया 50 हजार तक) (केवल यात्रा बिल के दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मान्य होगा)

पार्थिव शरीर को गृह स्थान तक लाने के खर्चे हेतु प्रतिपूर्ति (Reimbursement) की सुविधा (अधिकतम रुपया 50 हजार तक)। केवल परिवहन बिल के दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मान्य होगा।

एम्बुलेंस शुल्क – घटनास्थल से कार्मिक को अस्पताल तक ले जाने में हुए खर्चे हेतु प्रतिपूर्ति (Reimbursement) की सुविधा (अधिकतम रुपया 50 हजार तक)। केवल परिवहन बिल के दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मान्य होगा।

CRPF के पेंशनधारकों द्वारा आवेदित ऋण पर निशुल्क प्रोसेंसिंग चार्ज (दिनांक 30/06/2027 तक मान्य एवं उसके उपरान्त रिन्युअल क दशा में)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को आकर्षक दरों पर वयक्तिगत ऋण (एक्सप्रेस क्रेडिट) कार ऋण तथा आवास ऋण लेने पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट |

सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाते के तहत दुर्घटना के उपरांत मिलने वाले वित्तीय लाभ हेतु पात्रता की प्रार्थमिकता –

सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाते के तहत दुर्घटना के उपरांत मिलने वाले वित्तीय लाभ हेतु पात्रता की प्रार्थमिकता निम्न प्रकार से है :-

  1. यदि मृतक पेंशनभोगी कार्मिक का SBI पेंशन  खाता जॉइंट खाता है तो द्वितीय खाता धारक बिमा धनराशि लेने का प्रथम पात्र माना जायेगा|
  2. यदि मृतक पेंशनभोगी कार्मिक का पेंशन खाता जॉइंट खाता नहीं है तो पेंशन खाते में खाता धारक द्वारा नामांकित वयक्ति (Nominee) बिमा राशि लेने का पात्र माना जायेगा |
  3.  यदि क्रम संख्या 1 एवं 2 में निहित शर्ते पूर्ण नहीं हो रही है तो पेंशनभोगी मृतक कार्मिक का क़ानूनी उत्तराधिकारी (क़ानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर) दावा की धनराशि का पात्र होगा |
  4. मृतक पेंशनभोगी कार्मिक के उत्तराधिकारी के सम्बंद में मामला यदि न्यायलय में विचाराधीन/लंबित है तो न्यायालय के आदेश के अनुशार करवाई की जानी है |

वेबसाइट – अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित वेबसाइट पर जायें –

https://bank.sbi/web/salary-account/accident-insurance

SBI PAI (Death) claim facilitator :-

M/S Anand Rathi Insurance Broker Ltd. (ARIBL)

Correspondence Address :

Regent Chamber, 10th Floor, Jamnalal Bajaj Marg, Nariman Point, Mumbai – 400021, Maharashtra

Contact Details :-
Toll Free No. 1800-123-8733
Kunal Balkrishnan : 09892557521
Email Id – paihelpdesk@rathi.com

SBI CAPSP द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को विशेष वेतन पैकेज (Special Salary Package ) की सुविधा सम्बन्धी जानकारी देने हेतु नियुक्त किये गये अधिकारी

1. SPOC-1

Name – Mr. Vipul Gurav
Mobile No. 7400477578
Rank – Assistant Manager (SBI)
Mail ID – vipulgurav@rathi.com

2. SPOC-2

Name – Mr. Bhupendra Thanekar
Mobile No. – 9833784147
Rank – Assistant Vice President (SBI)
Mail ID – bhupendrathanekar@rathi.com

“PAI Assist Police ” मोबाइल एप्लीकेशन

नोट :-

सभी पेंशनभोगी कार्मिक  जिनका पेंशन खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, को उपरोक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) की सुविधा तभी प्रदान होगी जब वह अपना SBI पेंशन खाता केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाता में बदली करेंगे |

MOU के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिनांक 04/02/2025 से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पेंशनभोगी परिवारजन को विशेष वेतन पैकेज की निम्नलिखित सुविधा प्रदान की गई हैं .-

पात्रता– CRPF के पेंशनभोगी परिवारजन के लिये।

न्यूनतम बैलेंस शून्य (कोई मासिक औसत शेष आवश्यक नही है)

ATM CUM DEBIT CARD – गोल्ड डेबिट कार्ड। माँग पर निशुल्क जारी होगा। कोई वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं। संयुक्त खाताधारक के लिये निशुल्क डेबिट कार्ड।

SBI के ATM पर असीमित मुफ्त लेनदेन एवं अन्य बैंक़ के ATM पर प्रतिमाह 10 लेनदेन निशुल्क।

मल्टी सिटी चैक – प्रति माह 25 चैक निशुल्क।

वार्षिक बैंक लॉकर किराये में रियायत– लागू दर का 10%

RGTS/NEFT शुल्क – असीमित एवं निशुल्क।

ड्राफ्ट जारी करने का शुल्क  – कोई शुल्क नहीं

पेंशन ऋण प्रोसेसिंग शुल्क – पेंशन ऋण के लिये 100 प्रतिशत की प्रोसेसिंग शुल्क में छूट ( 30/06/2027 तक वैद्य, उसके बाद नवीकरण के अधीन )

नोट :-

सभी पेंशनभोगी परिवारजन  जिनका पेंशन खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, को उपरोक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) की सुविधा तभी प्रदान होगी जब वह अपना SBI पेंशन खाता केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) खाता में बदली करेंगे |

धन्यवाद, आपलोग को अभी तक लेख में बने रहने के लिये। यह लेखक को कोई अपना विचार नहीं है। सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एजेंसी से लिया गया है।

Exit mobile version