CRPF : सीआरपीएफ में 25 साल पहले भर्त्ती हुए सिपाही अब बनेंगे एएसआई (ASI), 5000 से ज्यादा हवलदारों की होगी पदोन्नति!
देश के सबसे बड़े. केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘ सीआरपीएफ’ (CRPF) में बतौर सिपाही (जीडी) भर्त्ती हुए जवानों को एएसआई (ASI) के रैंक तक पहुंचने में लगभग ढ़ाई दशक लग रहे हैं। सिपाही के 2000 बैंच के जरिए सेवा में आने वाले ये जवान अभी तक हवलदार है। पिछले दिनों इस हवलदारों ने सीआरपीएफ’ (CRPF) डीजी जीपी सिंह से गुहार लगाई थी कि उन्हें पदोन्नति दी जाए।
यह भी पढे- क्या ऐसे है CRPF के DG ?
देश के सबसे बड़े. केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘ सीआरपीएफ’ (CRPF) में बतौर सिपाही (जीडी) भर्त्ती हुए जवानों को एएसआई (ASI) के रैंक तक पहुंचने में लगभग ढ़ाई दशक लग रहे हैं। सिपाही के 2000 बैंच के जरिए सेवा में आने वाले ये जवान अभी तक हवलदार है। उक्त बैंच के सभी जवान अगले रैंक पर यानि एएसआई तक नही पहुंच सके हैं।पिछले दिनों इस हवलदारों ने सीआरपीएफ’ (CRPF) डीजी जीपी सिंह से गुहार लगाई थी कि उन्हें पदोन्नति दी जाए।
इसके बाद बल महानिदेशालय की तरफ से हवलदारों को जवाब भी दिया गया। उन्हें बताया गया कि अगले वर्ष तक 2000 बैच के सभी जवान , जो मौजूदा समय में हवलदार है, एएसआई बन जाएंगे। 3033 हवलदार/ जीडी जो जून 2000 तक सेवा में आ चुके थे, की एएसआई की पदोन्नति सूची 31 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई है। बाकी बचे हवलदारों को इस वर्ष के आखिर में या अगले साल के प्रारंभ मे पदोन्नति मिल जाएगी।
बता दें कि सीआरपीएफ में कार्यरत 2000 बैच के सिपाही ( जीडी ), जो अब हवलदार के पद पर काम कर रहे हैं, ने अपनी पदोन्नति के लिए बल के महानिदेशक को पत्र लिखा था। उसमें सीआरपीएफ डीजी से आग्रह किया था की 2000 बैच के सभी जवानों को बतौर एएस आई (जीडी) पदोन्नति दी जाए। बाल मुख्यालय की तरफ से हवलदारों के पत्र का जवाब दिया गया है। उसमें सबसे पहले तो यही बात कही गई कि सीआरपीएफ (CRPF) में पदोन्नति, रिक्त पदों पर अधारित है।
2025 के दौरान जितनी रिक्तियां काउंट की गई है, उनकी संख्या करीब 5378 हैं। साल 2000 में भर्ती हुए 5378 जवान/ जीडी, 2025 के डीपीसी पैनल लिस्ट पर हैं। 3033 हवलदार/जीडी, जो जून 2000 तक सेवा में आ गए थे, उनकी एएसआई की पदोन्नति सूची 31 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई है। बाकी बचे 2345 हवलदार/ जीडी, जो 21 जुलाई 2000 तक सेवा में आए थे, उन्हें नवंबर 2025 तक पदोन्नति मिल जाएगी।
21 जुलाई 2000 के बाद सेवा में आने वाले ऐसे जवान/ जीडी, जो अब हवलदार हैं और एएसआई के लिए पदोन्नति, योग्य है उन्हें 2015 के मुताबिक पैनल पर लाया जाएगा। इसकी पदोन्नति सूची फरवरी 2026 तक जारी होगी। सीआरपीएफ (CRPF) महानिदेशालय की तरफ से गया है कि उक्त जानकारी, मार्कर/ रोल कॉल में दी जाए। साथ ही यह सूचना बाल की सभी यूनिटों के नोटिस बोर्ड पर भी लगाई जाए।
Source – Amar Ujala & CRPF