Site icon Paramilitary News

CRPF JAWAN DEATH : रांची में तैनात CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

CRPF JAWAN DEATH

CRPF JAWAN DEATH : रांची में तैनात सीआरपीएफ के जवान संजीत कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह 42 वर्ष के थे. सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

CRPF JAWAN DEATH : रांची-राजधानी रांची में तैनात सीआरपीएफ (CRPF)  के जवान संजीत कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. वह 42 वर्ष के थे. 14 मार्च की दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. इससे सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. नगड़ी थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर यह हादसा तब हुआ, जब वह रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप से वापस लौट रहे थे. सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

CRPF JAWAN

CRPF JAWAN DEATH  : तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर

तेज गति से आ रही XUV 700 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा गिरे. इसके बाद एक ट्रक से भी उनकी टक्कर हो गयी. यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सड़क हादसे में मौत की जांच शुरू कर दी है.

CRPF JAWAN DEATH : सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

संजीत कुमार सिंह का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर धुलियार (तीनपहाड़) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. उनके असामयिक निधन से इलाके में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें – CRPF SUICIDE CASE : होली के छुट्टी पर आए CRPF के जवान ने उठाया खौफनाक कदम, घटना से दहल उठा पूरा परिवार

पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे संजीत

सीआरपीएफ जवान संजीत कुमार सिंह मूल रूप से धुलियार (तीनपहाड़, झारखंड) के निवासी थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, झाड़ग्राम और रांची जैसे संवेदनशील स्थानों पर अपनी सेवाएं दी थीं. वर्तमान में वे रांची में तैनात थे. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पत्नी खुशी देवी, 14 वर्षीय पुत्र अंकुर और 12 वर्षीया पुत्री प्राची शामिल हैं. वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. परिवार में अभी माता-पिता भी हैं.

SOURCE – PRABHAT KHABAR

Exit mobile version