CRPF SUICIDE CASE : होली के छुट्टी पर आए CRPF के जवान ने उठाया खौफनाक कदम, घटना से दहल उठा पूरा परिवार

CRPF SUICIDE CASE : सीकर जिले में श्रीमाधोपुर इलाके के नांगलभीम निवासी CRPF के जवान प्रहलाद राय वर्मा ने अपने नवनिर्मित मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान CRPF जीसी-2 बटालियन, अजमेर में तैनात था और 11 मार्च को छुट्टी पर घर आया था. 

CRPF SUICIDE CASE : राजस्थान के सीकर जिले में श्रीमाधोपुर इलाके के नांगलभीम निवासी CRPF के जवान प्रहलाद राय वर्मा ने अपने नवनिर्मित मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर श्रीमाधोपुर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया.

CRPF SUICIDE CASE

मृतक जवान CRPF जीसी-2 बटालियन, अजमेर में तैनात था और 11 मार्च को छुट्टी पर घर आया था. परिजनों के अनुसार प्रहलाद राय छुट्टी के दौरान अपने पुराने घर नांगलभीम में रह रहा था. रविवार को वह अपने नवनिर्मित मकान लक्ष्मीनगर वार्ड नंबर 29 श्रीमाधोपुर पर गया था

दोपहर में छोटे भाई लोकेश ने फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. संदेह होने पर वह मकान पर पहुंचा, तो अंदर जवान का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी विजय सिंह व हेड कांस्टेबल रूडाराम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

यह भी पढ़े – CRPF : सीआरपीएफ डीजी ने बनाया 3.25 लाख कर्मियों को फिट रखने का प्लान!

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया एवं मृतक की बटालियन को भी सूचना दी. मृतक जवान प्रहलाद राय वर्मा का विवाह 2002 में पटवारी का बास निवासी सुशीला से हुआ था, उनके तीन बेटियां और एक बेटा हैं, जो अजमेर में रह रहे थे.

2001 में हुई थी भर्ती, परिवार में है पत्नी व चार बच्चे

परिजनों के अनुसार, प्रहलाद राय वर्मा ने साल 2001 में सीआरपीएफ जॉइन किया था। वह छह भाइयों में सबसे बड़े थे और वर्तमान में अजमेर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे। प्रहलाद राय वर्मा की शादी साल 2002 में पटवारी का बास निवासी सुशीला से हुई थी। उनके तीन बेटियां पुष्पा (17), रेशमा (13), ज्योति (10) और एक बेटा ऋषभ (7) है।

फिलहाल, परिजनों ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जवान 2001 में CRPF में भर्ती हुआ था और वर्तमान में अजमेर में तैनात था. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा.

SOURCE – ZEE NEWS

1 thought on “CRPF SUICIDE CASE : होली के छुट्टी पर आए CRPF के जवान ने उठाया खौफनाक कदम, घटना से दहल उठा पूरा परिवार”

Leave a Comment