CRPF : DG CRPF के सामने उठा पदोन्नती एवं भत्तों का मुद्दा!

CRPF :: DG CRPF  के सामने उठा ग्राउंड कमांडरों की पदोन्नति का मुद्दा, जवान बोले – NFSG- अन्य भत्तों में हो रहा है भेदभाव!

115 बटालियन गांदरबल, कश्मीर में आयोजित  DG CRPF सैनिक सम्मेलन में जब ग्राउंड कमांडरों ने अपनी परेशानी  DG CRPF को बताई तो उन्होंने भरोसा दिलाया की वे सहायक कमांडेंट की पदोन्नति सहित दूसरे सभी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेंगे| DG CRPF ने पदोन्नति का मुदा उठाने वाले अधिकारियों के साथ अलग से बातचीत भी की |

देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘CRPF’ में खासतौर से ग्राउंड कमांडरों यानि सहायक कमांडेंट के लिए लगभग डेढ़ दशक में पहली पदोन्नति हासिल न होने का दर्द बढ़ता जा रहा है | कैडर अफसरों की पदोन्नति से जुड़ा यह मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी पंहुचा है, लेकिन अभी तक कैडर ऑफिसरों को रहत नहीं मिल सकी है |

डेढ़ दशक के दौरान के CRPF के जितने भी DG आए है , सभी के समक्ष यह मुद्दा उठाया जा चूका है | अब मौजूदा DG CRPF G.P. Singh के सामने भी ग्राउंड कमांडरों ने पदोन्नति एवं दूसरे भत्तों के भेदभाव की बात उठाई है |

115 बटालियन जकूरा गांदरबल कश्मीर में आयोजित CRPF DG सैनिक सम्मेलन जब ग्राउंड कमांडरो ने अपनी परेशानी DG को बताई तो उन्होंने भरोसा दिलाया के वे सहायक कमांडेंट की पदोन्नति सहित दूसरे सभी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेंगे | DG ने पदोन्नति का मुद्दा उठाने वाले अधिकारीयों के साथ अलग से बातचीत भी की है |

DG CRPF
115 बटालियन में CRPF DG सैनिक सम्मलेन करते हुये

CRPF DG जीपी सिंह, इस सप्ताह जम्मू कश्मीर के दौरे पर है | CRPF DG ने 115 बटालियन जकूरा गांदरबल कश्मीर में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया | उस दौरान बल के कार्मिको और अधिकारीयों ने अपनी बात DG के समक्ष रखी |

जवानो अधिकारीयों को मिले जायज हक़ : गौरव सिंह

CRPF की 43 बटालियन के सहायक कमांडेंट, गौरव सिंह (49 बैच ) ने अपने कई सुझाव रखे| उन्होंने अलाउंस डिस्पेरिटी के सम्बन्ध में भी तथ्य पेश किए| गौरव सिंह ने कहा की ” सीआरपीएफ कठिन परीतिस्थितयों में कार्य करते हुए भी SSB,BSF एवं ITBP जैसे बलों से कम अलाउंस ले रही है | इनमे ट्रांसपोर्ट अलाउंस, एडिशनल हाउस रेंट अलाउंस, टूर डीए और हाई अल्टीट्यूड अलाउंस आदि शामिल है | कार्मिक मंत्रालय के स्पष्ट आदेशों के बाद भी सीआरपीएफ में इन भत्तों को देने से मना  किया है | इससे जवानो का मनोबल गिरता है | गौरव ने DG CRPF से अनुरोध करते हुए कहा, महानिदेशालय स्तर पर भारत सरकार के आदेशों का सही विश्लेषण हो | जवानो और अधिकारीयों को उनका जायज हक़ मिले, जिससे उनका मनोबल ऊँचा बना रहे |

महानिदेशालय द्वारा स्फेयर ऑफ़ ड्यूटी डिक्लेअर करने में भारत सरकार के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है | एक जिले को स्फेयर ऑफ़ ड्यूटी डिक्लेअर किया जा रहा है | एसआर-61 कहता है की कोई कार्मिक ‘स्फेयर ऑफ़ ड्यूटी’ के बहार हो/अंदर, जो अपने हेडकॉर्टर से 8 किलोमीटर से जायदा ड्यूटी पर जाने के बाद टूर में माना जाएगा| इसके बाद DG CRPF ने पूछा की क्या आपके पास इन विषयों पर कोई डॉक्यूमेंट है | उसे दौरान अधिकारी ने सभी अलाउंस से सम्बंधित एक फोल्डर DG CRPF को दे दिया |

यह भी पढ़े – CRPF NEW DG G. P. SINGH :: क्या ऐसे है CRPF के DG?

CRPF DG से लिटिगेशन कम से कम करने की अपील !

उक्त अधिकारी ने दूसरा मुद्दा यह उठाया की महानिदेशालय स्तर पर भारत सरकार के आदेशों को सकारात्मक विश्लेषण की आवश्यकता है | भारत सरकार के आदेशों को गलत विश्लेषण कर अधिकारीयों एवं जवानो को जायज लाभ से वंचित रखा जाता है | इसके पश्चात कार्मिक अपना प्रतिवेदन महानिदेशालय स्तर पर भेजता है, जिसे मना कर दिया जाता है | कार्मिक, हाई कोर्ट से लाभ प्राप्त करने का आदेश लाता है, जिसे अपने ही विभाग द्वारा उच्चतम न्यायालय चुनौती दी जाती है | इसके चलते बल से साथ साथ अधिकारी की ऊर्जा का भी क्षय होता है | बल में एक नकारात्मक माहौल बनता है | ऐसे में महानिदेशक से अनुरोध है की इस मामले में विशेष पहल कर लिटिगेशन की कम से कम करने का प्रयास किया जाए | इस मामले में सबसे बड़ी जिम्मेदार महानिदेशालय की ही है |

DG CRPF
बड़ा खाना के दौरान अधिकारिओं से बातचीत करते हुए

आईजी मितेश जैन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश !

सहायक कमांडेंट, दर्शन यादव (43 बैच) 23 बटालियन ने कहा, मै 2010 बैच का अधिकारी हूँ | 13 साल से बिना प्रमोशन के एक ही रैंक पर हूँ| विडम्बना यह है की मुझसे 9 बैच सीनियर कमांडेंट और 12 बैच जूनियर AC है | यादव ने DG से इस विषय पर ध्यान देने का अनुरोध किया | पूर्व DG के आदेश पर कमांडेंट 48 बटालियन वीएसआर कृष्णा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था | उसने अपनी रिपोर्ट 10/06/2024 को महानिदेशक को सौपी थी, लेकिन 8 महीने बाद भी उस कमेटी की सिफारिश पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है | उन्होंने DG से अनुरोध किया की उक्त रिपोर्ट पर संज्ञान लिया जाए | सैनिक सम्मलेन के बाद DG ने इन दोनों अधिकारीयों को बुलाकर उनके मुद्दे को विस्तार से जानने का प्रयास किया | DG CRPF ने कश्मीर परिचालनिक सेक्टर के आईजी मितेश जैन को निर्देशित किया की गौरव सिंह को अपने कार्यालय में बुलाकर उक्त बिन्दुओ पर चर्चा कर एक रिपोर्ट प्रेषित करे | CRPF DG जीपी सिंह ने दर्शन यादव के स्टेगनेशन कमेटी वाले मुद्दे पर महानिदेशालय में पहुंचने पर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है |

CRPF को फ़ूड बिल से रखा जा रहा है वंचित : दीपेंद्र राजपूत

दीपेंद्र राजपूत, (36 बैच), द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा बताया गया की चुनावी ड्यूटी में अन्य CAPF फ़ूड बिल ले रही है | दूसरे तरफ CRPF को इससे वंचित किया जा रहा है | इस बाबत मै पिछले चार वर्षों से लड़ रहा हूँ | NFSG {स्केल 13) में सीनियर ड्यूटी पोस्ट की गलत कॅल्क्युलेशन के सम्बन्धी दिल्ली हाई कोर्ट का सकारात्मक निर्णय आने के बाद महानिदेशालय, आदेश को पहले लागु कर रहा था, लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है की सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाने वाली है | इस मुद्दे पर सकारातमक करवाई की जाए| विनोद त्रिवेद, द्वितीय कमान अधिकारी ने DG को अवगत कराया की SSB में मेरे बैचमेट को 2019 से NFSG (स्केल 13) मिल रहा है, लेकिंन CRPF द्वारा सीनियर ड्यूटी पोस्ट की गलत केलकुलेशन करने से आज हम 2025 में भी NFSG मिलने की उम्मीद नहीं है | DG उक्त सभी मुद्दों पर सकारात्मक करवाई करने का निर्देश दिया है |

भत्तों में विसंगतियों का मुद्दा उठाया!

शशि भूषण सिंह, सहायक कमांडेंट (45 बैच) आरटीसी श्रीनगर द्वारा CRPF DG सैनिक सम्मलेन में जवानो और अधिकारीयों को मिलने वाले भत्तों में विसंगतियों के सम्बन्ध में DG को अवगत कराय गया | इस मामले में DG ने कहा, आपके साथी गौरव सिंह द्वारा यह मुदा उठाया जा चूका है| हम इस पर करवाई करेंगे | तत्पश्चात शशिभूषण सिंह द्वारा कैडर रिव्यु जल्द से जल्द करने का अनुरोध किया गया | वजह, कैडर रिव्यु का मामला अब एसएलपी से अलग हो चूका है | समय से पदोन्नति न होने पर स्वयं के साथ परिवार को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है | प्रमोशन न मिलने से हमारे मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है | साथ ही परिवार की समाजित प्रतिष्ठा पर भी आंच आती है | अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया की नई 35 बटालियन खड़ी करने के मामले पर जल्द से जल्द करवाई की जाए, क्यूंकि सभी रैंक फौज बूढी हो रही है |

DG CRPF
पुलिस के साथ

सौहार्द को और मजबूत करने के लिए, DG सिंह ने जवानो के साथ बडाखाना साझा किया, जिसके दौरान जवानो ने अपने अनुभवों, परिचालन चुनौतियों और वय्कितिगत कहानियों के बारे में बात की | अनौपचारिक बातचीत में बल और उसके नेतृत्व के बिच गहरे बंधन को उजागर किया गया, जिसमे DG सिंह ने क्षेत्र में तैनात कर्मियों के समर्पण और लचीलेपन पर गर्व वक्त किया बाद में DG सिंह ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 183 बटालियन CRPF परिसर का दौरा किया | यात्रा के दौरान, उन्होंने CRPF कर्मियों के साथ बातचीत की और उनके नियमित कर्त्वयों, कल्याण और चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी ली | शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सहयोगी सुरक्षा रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए अवंतीपुरा, पुलवामा और शोपियां के जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों से भी मुलाकात की |

SOURCE – AMAR UJALA & CRPF

2 thoughts on “CRPF : DG CRPF के सामने उठा पदोन्नती एवं भत्तों का मुद्दा!”

Leave a Comment