How to check Aayushman Bill Claim :: CAPF कार्मिक कैसे चेक करें अपना आयुष्मान बिल क्लेम
गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण संयुक्त रूप से Aayushman CAPF योजना के माध्यम से सेवारत CAPF कर्मियों और उनके आश्रितों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। Aayushman भारत और CAPF के बीच अभिसरण, अपनी तरह की पहली पहल है, जो मौजूदा मजबूत आईटी ढ़ांचे की ताकत, देश भर में सेवाओं की पोर्टेबिलिटी और विभिन्न निजी अस्पतालों के नेटवर्क तक पहुंच का लाभ देती हैं।
Aayushman CAPF योजना सात बालों के ऑन-सर्विस CAPF कमियों को केशलैस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है, जिनमे शामिल है असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( ITBP) और उनके आश्रित (परिवार के सदस्य)। Aayushman CAPF योजना CAPF/ सरकारी अस्पताल / CGHS Wellness Centre से रेफरल पर पैनल में शामिल अस्पतालों में कैशलेस उपचार और निदान की सुविधा प्रदान करती है।

तो आइये हम अब चरणबद्ध तरीके से जानते हैं की अपना आयुष्मान बिल कैसे चेक करे।
1 सर्वप्रथम आप अपना कोई Browser ओपेन कर ले, जैसे की chrome, Mozila, internet, Microsoft Edge और सर्च करे tms या tms.pmjay.gov.in

या आप सीधे इस लिंक पर click करें https://tms.pmjay.gov.in/OneTMS/capfLogin.do
2. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह का पेज ओपेन होगा, य़हाँ आपको बायीं तरफ ( Quick Link) मीनू में से CAPF Reimbursement login का चयन करे।

3. CAPF Reimbursement login क्लिक करते ही कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमें आपको login TYPE चुनना होगा, जिसमें तीन तरह का ऑप्शन आयेगा। Ayushaman ID, FORCE ID और Nodal User। इसमे आप Apushman I D या FORCE ID चुन सकते हैं। यहाँ हम FORCE ID का चयन करेंगे। FORCE ID का चयन करते वक्त ध्यान रहे की एक OTP आपके मोबाइल नम्बर पर आयेगा। (यह वह मोबाइल नम्बर होगा जो आप आयुष्मान BIS करते वक्त दिया होगा)

4. FORCE ID select करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज ओपेन होगा। यहां FORCE I’D में आप अपना बल संख्या या इरला नम्बर दर्ज करें, और FORCE TYP E में आप अपना डिपार्टमेंट का चयन करे, जैसे की CRPF, BSF, ITBP etc। उसके बाद Get 0TP पर क्लिक करें।

5. Get OTP पर क्लिक करते कुछ इस तरह का पेज ओपेन होगा, यहाँ आप 0TP दर्ज करे तथा नीचे दिये हुए code को दर्ज कर login बटन पर क्लिक करें।

6. Login बटन click करने के बाद कुछ इस तरह का एक नया Screen खुलेगा, जिसमें आपकी पूरी जानकारी होगी। (यहॉ हमने कुछ जानकारी गोपनियता की वजह से हटा दी है, लेकिन आपको अपनी पूरी जानकारी दिखाई देगी)। यहाँ पर आपको बायीं तरफ (Left side) में कुछ मीनू दिखाई दे रहा होगा, इसमें से आप Track claims पर Click करें।

7. Tracks claims क्लिक कैसे के पश्चात कुछ इस तरह का स्क्रीन खुलेगा, पेज को नीचे स्क्रॉल करते चले, सबसे अंत में आपको अभी तक Bill claim दिखाई देगा। आप यहाँ अपना बिल का असानी से चयन कर सकते हैं, जिसकी जानकारी आप चाहते हैं। Claim NO. वाले कॉलम में आप अपने Bill ( जिसका की नंबर REM से शुरू होता है) Click करें।

8. बिल पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा, जिसमे आपको बिल की पूरी जानकारी मिलेगी। आप इसमे दिनांक तथा समय के साथ देख सकते हैं की आपके बिल की क्या स्थिती है। बिल कब आपने सबमिट किया,किसके-किसके पास किस दिनांक को गया और वर्त्तमान में अभी कहाँ है।

तो आपने ऊपर के लेख में असानी से सीखा की कैसे अपने aayushman bill को चैक करें। आपका यहाँ तक बने रहने के लिये धन्यवाद।