CAPF Team meet Rahul Gandhi : मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन से मुलाकात की। बैठक में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की भलाई से जुड़ी अनेक मांगों पर चर्चा की।
CAPF Team meet Rahul Gandhi : अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। संसद भवन में हुई यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। राहुल गांधी ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की भलाई से जुड़ी अनेक मांगों पर चर्चा की। पूर्व एडीजी एचआर सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्यीय पैरामिलिट्री प्रतिनिधि मंडल को राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि जहां तक सम्भव होगा, कांग्रेस पार्टी उनकी भलाई से संबंधित मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करती रहेगी।
CAPF Team meet Rahul Gandhi : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा की जा रही राष्ट्र सेवा की भूरी भूरी सराहना की। अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने बताया, ऐसा पहली बार हुआ है जब राहुल गांधी ने सरहदी चौकीदारों की भलाई से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है। तकरीबन 45 मिनट लम्बी चली बैठक में विभिन्न मुद्दे शामिल रहे। इनमें पुरानी पेंशन बहाली, कांग्रेस शासित प्रदेशों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्डों की स्थापना, सीआईएसएफ जवानों सीएलएमएस एप के तहत मदिरा सुविधा, शहादत में भेदभाव, राज्यों में जिला स्तर पर सीजीएचएस डिस्पेंसरियों का विस्तार, सेना झंडा दिवस कोष की तर्ज पर पैरामिलिट्री फ्लेग डे फंड की स्थापना आदि मुद्दे, राहुल गांधी के संज्ञान में लाए गए।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व एडीजी सीआरपीएफ एचआर सिंह, पूर्व आईजी बीएसएफ एमएल वर्मा, पूर्व आईजी आईटीबीपी एसके शर्मा, पूर्व कमांडेंट मुंशीराम शेखावत, पूर्व डिप्टी कमांडेंट सुभाष चन्द्र, एसोसिएशन के कर्नाटक चेप्टर के अध्यक्ष एमपीएन रेड्डी, श्याम सुंदर रेड्डी अध्यक्ष तेलंगाना, अयूम खान अध्यक्ष जम्मू कश्मीर, सरदार जोगा सिंह पंजाब, रणधीर सिंह बहादुरगढ़, जीबीएस सुब्रमण्यम ज्वाइंट सेक्रेटरी आंध्र प्रदेश, वीएस कदम कोषाध्यक्ष, कली राम अध्यक्ष सोनीपत और रामचंद्र सुंडा अध्यक्ष राजस्थान आदि संसद भवन कार्यालय में पहुंचे थे।