CHAMOLI MANA AVALANCHE : माणा (उत्तराखण्ड) में आई आफत, 52 मजदूर दबे, ITBP व सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी!

CHAMOLI MANA AVALANCHE : BRO कैंप में सो रहे थे 57 मजदूर, सुबह चार बजे आई आफत, ITBP अफसर की जुबानी, माणा एवलॉन्च की कहानी

उत्तराखंड के चमोली जिले में चीन सीमा के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां देश के पहले गांव माणा से कुछ दूरी  पर एवलॉन्च की चपेट आने 57 मजदूर दब गए, जिनमें से 32 का रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू किए गये मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका सेना कैंप में इलाज चल रहा है। बारिश और बर्फवारी के बाद सेना को भी रेस्क्यू ऑपरेशन करऩे में दिक्कतें आ रही है।

CHAMOLI MANA AVALANCHE : 25 मजदूर अभी भी फंसे है

CHAMOLI MANA AVALANCHE
CHAMOLI MANA AVALANCHE

जानकारी के मुताबिक फिलहाल भारतीय सेना और ITBP के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक 57 में से 32 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 25 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं, जिनको निकालने का प्रयास जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। क्योंकि जिस इलाके में ये घटना हुआ है, वहां पर भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में वायुसेना भी अपना हेलीकॉप्टर नहीं भेज पा रही है।

CHAMOLI MANA AVALANCHE: बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग से भी जाना मुश्किल!

वहीं सड़कों की बात करें तो बर्फबारी और बारिश के कारण बदरीनाथ हाइवे भी पूरी तरह बाधित है। फिलहाल वायुसेना भी मौसम साफ होने का इंतजार कर रही है। यदि कल सुबह मौसम साफ होता हैं तो वायु सेना की मदद से मजदूरों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। साथ ही इस तरह की खबरें हैं की भारतीय सेना एवलॉन्च में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी।

CHAMOLI MANA AVALANCHE: ITBP के कमांडेंट ने दी पूरी जानकारी!

घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए आईटीबीपी ( ITBP) कमांडेंट पीयूष पुष्कर ने बताया माणा में जहां पर उनकी कंपनी तैनात है, वहां से करीब एक-दो किलोमीटर दूर जहाँ माणा चेकपोस्ट है, वहीं से एक रास्ता घसतोली को जाता है, उसी जगह पर बीआरओ का कैंप है, वो भारी बर्फबारी और एवलॉन्च की चपेट में आ गया। यहा भी बताया जा रहा है की वो कैंप बह गया है, जिसमें 57 मजदूर रह रहे थे, जो बीआरओ के लिए कर रहे थे। इस एवलॉन्च में सभी 57 मजदूर दब गए।

यह भी पढे – ITBP PNB MOU : आईटीबीपी कर्मचारियों की लगी लॉटरी?

आईटीबीपी ( ITBP) के कमांडेंट पीयूष पुष्कर के मुताबिक ये घटना सुबह चार से पांच बजे के बीच की है।

आईटीबीपी (ITBP) ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है, इसके अलावा जोशीमठ और औली से आईटीबीपी (ITBP) की एक्सपर्ट रेस्क्यू टीम को भी घटना स्थल पर भेजने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्हें एयरलिफ्ट करने में मुश्किल आ रही है।

आईटीबीपी ( ITBP) के कमांडेंट पीयूष पुष्कर ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन के आलावा जिला प्रशासन और पुलिस की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में अपने-अपने स्तर पर जुटी हुई है और प्रयास कर रही हैं कि जल्द से जल्द एव्लॉन्च में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जाए।

जानकारी के मुताबिक, माणा गांव में माणा पास हाइवे पर सड़क सुधारीकरण का काम हो रहा है। ये सभी मजदूर इस कार्य के लिए यहां मौजूद थे। हादसे के वक्त सभी मजदूर कांटेनर्स के अंदर थे। ये कंटेनर मजदूरों के लिए बनाये गये है जो माणा पास एंट्री के पास है। भारी बर्फवारी के कारण सभी कंटेनर्स में ही मौजूद थे। मजदूरों के अलावा यहां मशीन आपरेटर्स भी है। हिमस्खलन होने पर कुछ लोग बाहर की ओर भागे जबकि बांकि अंदर ही फंस गए। घटना की सूचना पर माणा गांव में कैंप कर रहे सेना व ITBP के जवान तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना हुए और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया।

वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी ने ग्लेशियर टूटने और उसके मलबे में मजदूरों के दबने पर दुःख जताया है। उन्होंने भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की कामना की है।

Source – ETV Bharat

Leave a Comment