Site icon Paramilitary News

GROUND ZERO : कहानी एक जांबाज़ ‘BSF’ कमांडेंट की जिन्होंने 2001 संसद हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया।

GROUND ZERO

GROUND ZERO

GROUND ZERO : ऑपरेशन की कहानी। 

ग्राउंड जीरो  2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकदवादी हमले के बाद भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से अलग- अलग अभियान चलाये गए थे। इस हमले के तार आतंकी गाजी बाबा से जुड़े हुए थे, जिनकी वजह से कश्मीर घाटी से जुलाई 2003 में ग्राउंड जीरो मिशन चलाया गया था, जिसका नितृत्व BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धार दुबे ने किया था, जिन्हे साल 2005 में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।

इस ऑपरेशन के तहत गाजी बाबा को मौत के घाट उतार दिया गया था । ग्राउंड जीरो  को 2015 में BSF के पिछले 50 सालों में ‘BEST MISSION’ का खिताब मिला था। ये बहादुरी और देशभक्ति की अनसुनी कहानी जल्द ही सिनेमाघरों में दिखाई देने वाली है।

आतंकियों के खात्मे के लिए भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल मिलकर घाटी में ऑपरेशन चलते रहते है और उसपर अनेको फिल्मे बन चुकी है। इस कड़ी में नया नाम अब अभिनेता इमरान हासमी की आनेवाली फिल्म ग्राउंड जीरो है, जो आतंकी गतिविधियों के मास्टरमाइंड गाजी बाबा के अंत के लिए ‘BSF’ की तरफ से चलाये गए स्पेशल ऑपरेशन की सच्ची घटना पर आधारित है। ग्राउंड जीरो 

यह भी पढ़ें :- पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड कौन है ?

GROUND ZERO :-आइये जानते है कौन था गाजी बाबा और ग्राउंड जीरो क्या है। 

गाजी बाबा आतंक की दुनिया का वो नाम था, जिसे संसद हमले, कंधार प्लेन हाईजैक और दिल्ली के अक्षरधाम जैसे कई हमलो का मास्टरमाइंड माना जाता था। यह आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कमांडर इन चीफ मसूद अजहर का राइट हैंड भी था। इसका असली नाम राणा ताहिर नदीम था। 2001 संदंद हमले के बाद से इसकी उलटी गिनती शुरू हो गई थी। ग्राउंड जीरो मिशन के दौरान यह पता चला की गाजी बाबा का कोड नाम 39 था।

GROUND ZERO :-कौन है ग्राउंड जीरो के स्टार कास्ट ?

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाने वाली ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी ‘BSF’ कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे है। इसके अलावा गाजी बाबा के रोल में आप एक्टर रॉकी रैना नज़र आएंगे। कहानी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो आतंकवाद, देशभक्ति और हिम्मत की थीम को दर्शाती है। यह ‘BSF’ के अधिकारी की दो साल की तपस्या को दिखती है जिसके परिणामस्वरूप गाजी बाबा जैसा दुर्दांत आतंकवादी का पता लगाया जा सका और भारत का एक बड़ा आतंकवादी विरोधी अभियान संभव हो पाया।

GROUND ZERO : की खास बातें :-

GROUND ZERO : पर दर्शकों की प्रतिक्रिया 

यह फिल्म साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की कहानी को दिखायेगा तो यह तो पक्का है कि कहानी बहुत ही दमदार होने वाली है। ट्रेलर और पोस्टर रिलीज़ के बाद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। ट्रेलर में इमरान का दमदार लुक, भावनात्मक किरदार और कश्मीर की यथार्थवादी चित्रण चर्चा में है।  फिल्म 25 अप्रैल 2025 को देश के सभी सिनेमा घरो में रिलीज़ होने जा रही है।

Exit mobile version